एक शहीद की बेटी को बलात्कार की धमकियां मिलने के बाद कांग्रेस ने कहा कि नोटबंदी के बाद अब नरेंद्र मोदी सरकार जुबानबंदी और सोचबंदी भी कराना चाहती है ताकि लोग स्वतंत्र होकर सोच और बोल नहीं सकें। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने थलसेना के एक शहीद कैप्टन की बेटी गुरमेहर कौर की ओर से आरएसएस की छात्र इकाई एबीवीपी के खिलाफ चलाए गए अभियान के बाद उस पर हुए जहरीले हमलों की बौछार पर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति और परंपरा हिसाब चुकता करने के लिए ऐसे तरीकों को स्वीकार नहीं करती। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से असहमत होने वालों के लिए धमकी की भाषा और गालियों का इस्तेमाल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। भाजपा पर हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइकों की कसमें खाने वाले और हमारे सैनिकों की शहादत का चुनावों में इस्तेमाल करने का एक मौका नहीं गंवाने वाली पार्टी 20 साल की एक छात्रा को मिली बलात्कार की धमकी का समर्थन करती है।